कोरोना रिपोर्ट / शिवपुरी में 23 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव, 16 मार्च को हैदराबाद से संपर्क क्रांति से लौटा था खनियांधाना वाया झांसी

जिले की खनियांधाना तहसील का समीर अली (23) कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। समीर 16 मार्च को हैदराबाद से आया था। मिली जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय युवक मोहम्मद समीर खनियांधाना में एक परचून की दुकान चलाता है। वह व्यवसाय के सिलसिले में हैदराबाद गया था और 16 मार्च को संपर्क क्रांति से लौटा था। संपर्क क्रांति से उत्तर प्रदेश के झांसी में उतरने के बाद बस से शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील अपने घर पहुंचा था। जब इसकी हालत बिगड़ी तो 24 को समीर की स्क्रीनिंग कराई गई, जिसमें कोरोना के लक्षण पाए गए। डॉक्टरों ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। गुरुवार को आई रिपोर्ट में समीर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। तीन दिन के अंदर शिवपुरी में कोरोना पॉजिटिव का दूसरा मामला है। पहला पॉजिटिव 24 मार्च को ही मिला था। अब ग्वालियर में एक और शिवपुरी में दो मामले हो गए हैं। 


कोरोना पॉजिटिव की कॉलोनी में की गई 63 लोगों की स्क्रीनिंग 
शिवपुरी की न्यू शिव कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव दीपक शर्मा के संपर्क में आए लोगों की नॉन टच थर्मामीटर से गुरुवार को स्क्रीनिंग की गई। यहां पर 12 घरों में 63 लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वारैंटाइन किया गया है। कोरोना संक्रमित दीपक शर्मा के पिता, मां और बहन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। वहीं मोहम्मद समीर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है। 


समीर की ट्रैवल हिस्ट्री से अब ट्रेस किए जाएंगे मरीज 
शिवपुरी में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में समीर की ट्रैवल हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है। ग्वालियर के मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है। अब इसी आधार पर दूसरे मरीजों को ट्रेस किया जाएगा। इसके साथ ही गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और ग्वालियर के सीएमएचओ को इन तीनों मरीजों के के मूवमेंट को ट्रेस करने को कहा गया है। ताकि तीनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों की की मेडिकल जांच की जा सके और उन्हें जरूरी इलाज देने के साथ क्वारेंटाइन किया जा सके। 


फेसबुक पर वीडियो डालकर मांगी थी स्वास्थ्य विभाग से मदद 


कोरोना पॉजिटिव पाए गए मोहम्मद समीर ने हैदराबाद से लौटने के बाद फेसबुक पर एक वीडियो डालकर स्वास्थ्य विभाग से मदद मांगी थी, उसने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही करने का आरोप भी लगाया था। वीडियो में मोहम्मद समीर कह रहे हैं कि मेरी बीएमओ से बात हुई है, उन्होंने कहा है कि कमरे में बंद रहिए। इसके बाद कहा गया कि युवाओं को कोरोना का असर नहीं होता है, ये बुजुर्गों को होता है। मेरे कई बार पेपर तैयार कराए, लेकिन कोई नहीं आया।



Popular posts
फनी / सलमान खान ने रीक्रिएट किया 'मैंने प्यार किया' का लिपिस्टिक वाला सीन, बताया कि फिल्म अगर अब रिलीज होती तो क्या होता
हादसा / इंदौर में प्लास्टिक दाना फैक्टरी में लगी भीषण आग, दो घंटे में पाया काबू, टिन शेड भी गिरा
इंदौर / कोरोना ड्यूटी में गायब रहने पर एक एसआई, दो एएसआई और तीन कांस्टेबल सस्पेंड
पंजाब में कोरोना / 12 नए मामले सामने आए, जालंधर में एक परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव